WhatsApp New Feature




व्हाट्सएप में आने वाला है बड़ा फीचर,
अब स्टेट्स में भी लगाएं फोटो एलबम




नई दिल्ली। मैसेजिंग एप व्हाट्सएप एक नया फीचर जारी करने वाला है। इसके जरिए यूजर अपने स्टेट्स को नए तरीके से अपडेट कर पाएंगे। व्हाट्सएप में जहां स्टेट्स अपडेट करने का ऑप्शन होता है वहां एक कैमरा टैब एड किया गया है। इस नए फीचर में यूजर व्हाट्सएप पर फोटो स्टेट्स अपडेट कर पाएगा। इसका मतलब की यूजर इंस्टाग्राम और स्नैपचैट की तरह स्टेट्स अपडेट कर पाएंगे। फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है। प्राप्त खबरों की मानें तो जल्द ही इस फीचर को यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। तो चलिए आपको बता दें कि ये फीचर आप कैसे यूज कर पाएंगे।

कैसे होगा नया फोटो स्टेट्स अपडेट?
इस फीचर में आपके नए स्टेट्स के साथ पुराना स्टेट्स भी शो होगा। जब आप नया स्टेट्स डालने जाएंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपने स्टेट्स में फोटो एड करना चाहते हैं या टेक्सट लिखना चाहते हैं। यहां आपको फोटो एड करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके जरिए आप अपनी फोटो एलबम भी बना पाएंगे।

माना जा रहा है कि ये फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में लाइव कर दिया जाएगा। कई खबरें आ रही हैं कि ये फीचर्स व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में लांच कर दिया गया है। लेकिन हम आपको बता दें कि ये सभी खबरें महज अफवाह हैं। जाहिर है कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई फीचर लांच करता ही रहता है जिससे यूजर्स का अनुभव दोगुना हो जाए।
                    

WhatsApp messaging app is scheduled to release a new feature. Through it, users will be able to update their States a new way. States have the option to update WhatsApp where there is a camera tab ed.This new feature will prevent the user status updates photos on WhatsApp. This will allow the user status updates like Instagram and Snapcat. This feature is currently in the testing phase. According to reports received this feature, users will be released soon. So let’s tell you how you use these features will be able to.

How will the new photo status updates?
This feature will also show up in the new States with the oldest States. When you insert new States will then be asked whether you want to add your photo or text in States want to write. Here you have to click on the option to add photos. Through this, you will also have your photo album.

It is believed that these features will be live in the next few weeks. There are reports that many of these features has been launched in beta version of WhatsApp. But we tell you that all these reports are just rumors. Obviously someone WhatsApp feature for your users launch remains to be double the experience of users.