Battery Charging AlarmBattery Charging Alarm (બેટરી ચાર્જીંગ એલાર્મ)

अगर आप फोन को चार्जिंग पर लगाकर उसे निकालना भूल जाते हैं और फुल चार्ज होने के बाद भी फोन चार्जिंग पर लगा रहता है तो ये ऐप आपके बहुत काम सकता हैक्योंकि फोन में Full Battery & Theft Alarm ऐप होने से फोन फुल चार्ज होने पर अलार्म बजने लगता हैइसके साथ ही अगर कोई आपका फोन चार्जिंग से हटाता है तो भी अलार्म बजने लगता है

इसलिए यूजफुल है ऐप
अकसर हम मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं और फोन चार्ज होता रहता हैलगातार प्लग में लगा रहने से फोन डैमेज हो सकता हैये ऐप बैटरी लो होने पर भी अलार्म बजाता हैअलार्म कितना परसेंट बैटरी चार्ज होने या लो होने पर बजना है ये आप सिलेक्ट कर सकते हैं

ऐप के बारे में
यह ऐप फ्री है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैइसे यूजर्स के मिल- जुले रिव्यूज मिले हैंइस ऐप अलग-अगल फोन पर अलग तरीके से काम करता है

अब ऐप का सिंपल इंटरफेज ओपन होगाजिसमें फोन की बैटरी कितने परसेंट है ये शो होगानीचे की तरफ Charge alarm और Theft Alarm का ऑप्शन नजर आएगा

એપ ડાઉનલોડ કરવા માટે અહી ક્લિક કરો

સોર્સ ન્યૂઝ રીપોર્ટ જોવા માટે અહી ક્લિક કરો